राहुल गांधी के अग्निवीर वाले बयान पर सेना का जवाब, कहा - दे चुकें हैं 98 लाख…..

राहुल गांधी ने लोकसभा में अग्निवीर योजना पर कई सवाल उठाए और ये भी दावा किया कि मोदी सरकार अग्निवीरों को 'शहीद' जवान का दर्जा नहीं देती।

Jul 4, 2024 - 13:03
 22
राहुल गांधी के अग्निवीर वाले बयान पर सेना का जवाब, कहा - दे चुकें हैं 98 लाख…..
राहुल गांधी के अग्निवीर वाले बयान पर सेना का जवाब, कहा - दे चुकें हैं 98 लाख…..
Advertisement
Advertisement

हाल ही में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अग्निवीर योजना पर कई सवाल उठाए और ये भी दावा किया कि मोदी सरकार अग्निवीरों को 'शहीद' जवान का दर्जा नहीं देती। जिसके बाद गांधी ने सोशल मीडिया पर शहीद अग्निवीर अजय के पिता का एक वीडियो साझा किया। जिसमें वे मुआवजा न मिलने की बात कहते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता के इस पोस्ट पर इंडियन आर्मी ने प्रतिक्रिया देते हुए, उनके आरोप को गलत ठहरा दिया है।

अग्निवीर के परिवार को दिए जा चुके हैं 98 लाख

इसके जवाब में सेना ने कहा कि अजय के परिवार को पहले ही तकरीबन 98 लाख रुपये दिए जा चुके हैं और बाकी 67 लाख रुपये जल्द दे दिए जाएंगे। सेना के ADGPI ने कहा अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को हम सलाम करते हैं। उन्हें मुआवजे के रूप में 98.39 लाख रुपये दिए जा चुके हैं और 67 लाख रुपये का शेष भुगतान जल्द किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अग्निवीर अजय कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow