यूपी उपचुनाव का महासंग्राम, जानें क्या है इस बार का सियासी समीकरण?

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों ने इन दिनों सियासी पारा चढ़ा दिया है। यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।

Jul 13, 2024 - 13:14
 31
यूपी उपचुनाव का महासंग्राम, जानें क्या है इस बार का सियासी समीकरण?
यूपी उपचुनाव का महासंग्राम, जानें क्या है इस बार का सियासी समीकरण?

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों ने इन दिनों सियासी पारा चढ़ा दिया है। यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और इसके लिए एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों ने कमर कस ली है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी को यूपी में काफी नुकसान हुआ था। जिसके चलते ये उपचुनाव योगी सरकार के लिए बहुत अहम हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है।

इन 10 सीटों पर होगा यूपी उपचुनाव 

बता दें कि यूपी की करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, मीरापुर, कटहरी, फूलपुर और कुंदरकी, मझवा, गाजियाबाद, खैर सीटों पर विधानसभा चुनाव होनें हैं। यूपी की इन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। 2022 में हुए विधान चुनावों में करहल की सीट से खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मिल्कीपुर से सामाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद, कटहरी से लालजी वर्मा और कुंदरकी विधान सभा सीट से सपा के जियाउर्रहमान चुनाव जीते थे।

जबकि गाजियाबाद से भाजपा के अतुल गर्ग, वहीं कानपुर की सीसामऊ विधान विधान सभा सीट से सपा के हाजी इरफान सोलंकी सत्ता में थे।  मीरापुर से रालोद के चंदर चौहान, फूलपुर की सीट से बीजेपी के प्रवीण सिंह पटेल, जबकि मझवा सीट से बीजेपी सहयोगी निषाद पार्टी के डॉ. विनोद बिंद विधायकी जीते थे और खैर सीट से अनूप प्रधान बाल्मीकि विधायक चुने गए थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow