राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, जल्द करें ये काम नहीं तो राशन मिलना होगा बंद?
इस प्रक्रिया के तहत अब तक जिले भर के 70 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने E-KYC करवा ली है, यानी करीब साढ़े तीन लाख राशन कार्ड धारकों ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली है।
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, राशन कार्ड धारकों को 31 मार्च से पहले E-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। फिरोजाबाद में 5 लाख राशन कार्डों पर पंजीकृत 21 लाख यूनिटों पर खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी ने बताया कि शासन के आदेशानुसार फिरोजाबाद जिले में E-KYC की प्रक्रिया लगातार चल रही है। इस प्रक्रिया के तहत अब तक जिले भर के 70 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने E-KYC करवा ली है, यानी करीब साढ़े तीन लाख राशन कार्ड धारकों ने यह प्रक्रिया पूरी कर ली है।
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक राशन कार्ड के लिए E-KYC करवाना बेहद आसान है, इसके लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड धारक को अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाना होगा। राशन डीलर के पास रखी ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर E-KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। राशन कार्ड धारक किसी भी राशन डीलर के पास जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए उनके राशन कार्ड में राशन डीलर का पंजीकृत होना जरूरी नहीं है।
E-KYC नहीं कराया तो होल्ड होगा राशन
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राशन कार्ड धारकों को 31 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी करनी है। अगर राशन कार्ड धारक अपनी E-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं कराते हैं तो उनका राशन कार्ड रद्द होने का खतरा हो सकता है। अगर यह प्रक्रिया पूरी नहीं कराई जाती है तो राशन कार्ड धारक का राशन आवंटन भी होल्ड किया जा सकता है। हालांकि अभी सरकारी आदेश में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन ई-केवाईसी न होने की स्थिति में राशन कार्ड को स्वत: रद्द माना जा सकता है।
What's Your Reaction?