ISRO ने जारी की तबाही की सेटेलाइट तस्वीरें, धराली में आपदा से हुई बर्बादी की तस्वीरें
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 5 अगस्त को बादल फटने से आई भयानक बाढ़ ने धराली को तबाह कर दिया है. पानी के साथ आए मलबे ने घरों, इमारतों, पुलों, सड़कों को बहा दिया. इस आपदा में कई लोग लापता हो गए जबकि कुछ लोगों की जाने गई हैं.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 5 अगस्त को बादल फटने से आई भयानक बाढ़ ने धराली को तबाह कर दिया है. पानी के साथ आए मलबे ने घरों, इमारतों, पुलों, सड़कों को बहा दिया. इस आपदा में कई लोग लापता हो गए जबकि कुछ लोगों की जाने गई हैं. इसरो ने इस आपदा की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. जिसमें आपदा के बाद 7 अगस्त की तस्वीरों को 13 जून आपदा से पहले की तस्वीरों से मिलाकर तुलना की गई है.जिसमें आपदा से हुई जान माल के नुकसान का आंकलन साफ लगाया जा सकता है.
What's Your Reaction?