IND vs BAN: घर लौटते ही इस दिग्गज खिलाड़ी को खानी पड़ सकती है जेल की हवा 

बांग्लादेश की टीम फिलहाल भारतीय दौरे पर है और अभी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है जिसके बाद दोनों टीमों के बीच T20 मैचों की श्रृंखला भी होनी है

Sep 25, 2024 - 10:10
 224
IND vs BAN: घर लौटते ही इस दिग्गज खिलाड़ी को खानी पड़ सकती है जेल की हवा 
Advertisement
Advertisement

भारतीय दौरे पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है। बांग्लादेश टीम के दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन को घर लौटते ही जेल की हवा खानी पड़ सकती है बता दें कि बांग्लादेश की टीम फिलहाल भारतीय दौरे पर है और अभी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है जिसके बाद दोनों टीमों के बीच T20 मैचों की श्रृंखला भी होनी है इसी बीच बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जिसके बाद बांग्लादेश की टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। 

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन फिलहाल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत में मौजूद हैं मगर कुछ दिन पहले उनपर अपने ही देश में मर्डर के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें अपने देश लौटने पर गिरफ्तार भी किया जा सकता है। 

बंगलादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या का आरोप, केस दर्ज - shakib al  hasan accused of murder case registered-mobile

बता दें कि बांग्लादेश में सरकार का तख्तापलट होने से पहले क्रिकेटर शाकिब अल हसन शेख हसीना सरकार में आवामी लीग से सांसद थे, छात्र विरोध प्रदर्शन के बीच एक व्यक्ति ने शाकिब समेत 156 लोगों पर अपने बेटे, रूबेल की हत्या का आरोप लगाया था। 

कुछ दिन पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से कहा गया था कि जब तक शाकिब को दोषी करार नहीं दिया जाता तब तक उन्हें क्रिकेट खेलने से नहीं रोका जाएगा। अब BCB में क्रिकेट ऑपरेशंस के इनचार्ज शहरियार नफीस ने बताया, "मेरे ख्याल से मुख्य सलाहकार, खेलों के सलाहकार और कानूनी मामलों के सलाहकार ने अपना रुख स्पष्ट रूप से सामने रखा है बांग्लादेश सरकार का साफ संदेश है कि जो भी केस दर्ज हुए हैं, उनमें किसी को बिना आधार परेशान नहीं किया जाएगा."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow