हरियाणा के इन जिला अस्पतालों में ICU बनकर तैयार, CM नायब सिंह सैनी करेंगे उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेशभर में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में हर जिला अस्पताल में आईसीयू हो, इसके लिए व्यापक योजना तैयार की जा रही है।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेशभर में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में हर जिला अस्पताल में आईसीयू हो, इसके लिए व्यापक योजना तैयार की जा रही है। वर्तमान में 6 जिला अस्पतालों में आईसीयू बनकर तैयार हैं, जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा इनका उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में आईसीयू स्थापित करने के साथ –साथ ट्रॉमा सेंटर भी खोले जाएंगे। उन्होंने कहा मेडिकल ऑफिसर्स और डॉक्टर्स के पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि सभी अस्पतालों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और जो भी कमी है, उनमें सुधार किया जाए। यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही नजर आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम में पुराने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए
आरती सिंह राव ने कहा कि उन्होंने स्वयं गुरुग्राम के अस्पतालों का निरीक्षण किया था और इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए पुराने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि आमजन को सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है, जिसका कार्य आगामी 6 महीनों में पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा, गुरुग्राम के सेक्टर 10 में भी नया मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिसमें 700 बिस्तर वाला अस्पताल बनवाया जाएगा। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर नागरिक कॉल करके अपनी परेशानी या ज्यादा पैसे की मांग करने जैसी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने सड़क हादसों में मृत्यु दर पर चिंता जाहिर करते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि यदि कोई रोड एक्सीडेंट होता है तो नागरिक पीड़ित व्यक्ति को नज़दीक के अस्पताल, चाहे निजी हो या सरकारी, में लेकर जाएं, जहां 7 दिन तक सरकार की तरफ से डेढ़ लाख रुपए की राशि की सीमा तक पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जाएगा। उनके पैसे की भरपाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।
समय-समय पर फॉगिंग करवाई जाए
आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में डेंगू के मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि सभी जगहों पर डेंगू के लारवा को चैक किया जाए और फॉगिंग करवाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके और डेंगू के मामलों में कमी आए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में ई संजीवनी सेंटर्स खोलने पर भी जोर दिया। वर्तमान में पंचकूला और रोहतक में ई संजीवनी सेंटर्स संचालित हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दो महीनों में प्रदेश सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में जो भी वादे किए है, उन्हें पूरा करने का काम किया जाएगा।
What's Your Reaction?