नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान, CM नायब सिंह सैनी ने भी हाफ मैराथन में लगाई दौड़
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि नशामुक्त हरियाणा अभियान पर जोर देते हुए नागरिकों से नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की।

सोनीपत में नशे के खिलाफ जागरूकता और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। हाफ मैराथन को सीएम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सीएम सैनी खुद भी दौड़ में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया' कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहल लोगों को फिटनेस को अपनी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने में मदद कर रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि नशामुक्त हरियाणा अभियान पर जोर देते हुए नागरिकों से नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
What's Your Reaction?






