हरियाणा में कार-बाइक की टक्कर, बाप-बेटे की मौत.. पत्नी गंभीर रूप से घायल

जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Nov 9, 2024 - 15:15
 17
हरियाणा में कार-बाइक की टक्कर, बाप-बेटे की मौत.. पत्नी गंभीर रूप से घायल
Car-bike collision in Haryana
Advertisement
Advertisement

एमएच वन न्यूज, रेवाड़ी:  जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान रेवाड़ी के जीतपुरा गांव के निवासी 29 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। बच्चे की पहचान डेढ़ साल के जिगर के रूप में हुई है और घायल महिला का नाम रवीना है। जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि अमित अपनी पत्नी और बेटे को अपनी ससुराल छोड़ने जा रहा था। तभी रास्ते में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कार से टक्कर लगने के बाद बच्चा मां की गोद से उछलकर हाईवे के किनारे बने नाले में जा गिरा। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस की मदद से तीनों को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में अमित और उसके बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रवीना का अस्पताल में इलाज जारी है।

सूचना मिलने पर कसौला थाना अंतर्गत गढ़ी बोलनी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर जानकारी ली। जिस कार से तीनों का एक्सिडेंट हुआ, वो रोहतक रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सफेद कार थी। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने अमित के परिजनों के कहने पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बूझ गए परिवार के चिराग

अमित के पिता मजदूरी का काम करते हैं। अमित अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। करीब ढाई साल पहले अमित की शादी रवीना से हुई थी और जिगर उनका इकलौता बेटा था। अमित शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का काम करता था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow