हिमाचल प्रदेश विधानसभा: आज से शुरू होगा बजट सत्र, 17 मार्च को CM सुक्खू पेश करेंगे बजट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का आज से बजट सत्रशुरू होगा. सत्र की शुरूआत आज दोपहर दो बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के अभिभाषण से होगी. राज्यपाल अपने अभिभाषण में सरकार की एक साल की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे. राज्यपाल अभिभाषण के बाद अगले तीन दिनों तक इस पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.
सत्तापक्ष के विधायक राज्यपाल का उनके अभिभाषण के लिए आभार जताएंगे, वहीं विपक्ष सरकार की उपलब्धियों को नकारते हुए उसकी कमियों को गिनाएगा. इसके बाद 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खूअपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे.
What's Your Reaction?






