हिमाचल पुलिस प्रशासन का फैसला, कमांडो ट्रेनिंग के साथ साइबर क्राइम से निपटना भी सीखेंगे नए कांस्टेबल

हिमाचल प्रदेश पुलिस के नए कांस्टेबल अब सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी चौंकन्ना रहेंगे। प्रदेश पुलिस ने 1,088 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

Oct 7, 2024 - 13:59
 13
हिमाचल पुलिस प्रशासन का फैसला, कमांडो ट्रेनिंग के साथ साइबर क्राइम से निपटना भी सीखेंगे नए कांस्टेबल
Advertisement
Advertisement

हिमाचल प्रदेश पुलिस के नए कांस्टेबल अब सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल दुनिया में भी चौंकन्ना रहेंगे। प्रदेश पुलिस ने 1,088 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत सभी 1,088 पदों पर नियुक्त होने वाले नए कांस्टेबलों को न सिर्फ रेगुलर कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि उन्हें साइबर क्राइम से निपटने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 

ट्रेनिंग प्रोग्राम की तैयारी में जुटा पुलिस विभाग

प्रदेश में साइबर अपराधियों का बढ़ता जाल और ड्रग्स की तस्करी से निपटने के लिए पुलिस विभाग एक नए ट्रेनिंग प्रोग्राम की तैयारी में जुटा है। जिसके चलते अब सभी नए कांस्टेबलों को खास ट्रेनिंग मिलेगी, ताकि वे साइबर ठगी और ऑनलाइन ड्रग रैकेट्स से आसानी से निपट सकें। 708 पुरुष और 380 महिला कांस्टेबलों की इस भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है। लिखित परीक्षा हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होगी और ट्रेनिंग हिमाचल पुलिस विभाग द्वारा दी जाएगी। हिमाचल की सुक्खू सरकार और पुलिस प्रशासन का ये कदम जनता की जमीनी और डिजिटल सुरक्षा में अहम साबित होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow