Airtel का तोहफा: लॉन्च किया SPAM CALL और SMS से निपटने के लिए AI-ड्रिवेन सॉल्यूशन

आजकल स्पैम कॉल और मैसेज एक बड़ी समस्या बन गए हैं। बहुत से लोग इनसे परेशान हैं और लगातार शिकायत करते रहते हैं। लेकिन अब इस समस्या का समाधान करने के लिए एयरटेल ने एक नया कदम उठाया है।

Oct 7, 2024 - 14:04
 16
Airtel का तोहफा: लॉन्च किया SPAM CALL और SMS से निपटने के लिए AI-ड्रिवेन सॉल्यूशन
Advertisement
Advertisement

आजकल स्पैम कॉल और मैसेज एक बड़ी समस्या बन गए हैं। बहुत से लोग इनसे परेशान हैं और लगातार शिकायत करते रहते हैं। लेकिन अब इस समस्या का समाधान करने के लिए एयरटेल ने एक नया कदम उठाया है। कंपनी ने एक ऐसी सेवा शुरू की है जो ग्राहकों को अनचाहे कॉल और मैसेज से बचाएगी। 

AI Powered Spam Detection Solution लॉन्च 

दरअसल, एयरटेल ने भारत का पहला नेटवर्क-बेस्ड, AI Powered Spam Detection Solution लॉन्च किया है। इस सर्विस से यूजर्स स्पैम कॉल्स और SMS से बच सकते हैं। सभी एयरटेल यूजर्स के लिए यह एआई-पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन एकदम फ्री है। ये सर्विस एयरटेल का कोई भी प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा यूजर्स को अपने फोन में इस सर्विस को एक्टिव करने के लिए कुछ नहीं करना होगा।

 सर्विस अपने आप ही एयरटेल यूजर के फोन में एक्टिव हो जाएगी। एयरटेल ने इस बात को कंफर्म किया है कि यह सर्विस सिर्फ स्मार्टफोन के लिए है। Airtel का नया सॉल्यूशन डुअल लेयर प्रोटेक्शन पर आधारित है, जो नेटवर्क और IT सिस्टम पर काम करता है। ये सिस्टम प्रतिदिन 1.5 अरब मैसेज और 2.5 अरब कॉल्स को मात्र 2 मिलीसेकेंड में प्रोसेस करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow