अमेरिका की हडसन नदी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 बच्चों सहित छह लोगों की मौत
हेलीकॉप्टर में सवार परिवार के मुखिया स्पेन स्थित सीमेंस कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ अगस्टिन एस्कोबार थे।

न्यूयॉर्क शहर की हडसन नदी में एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में स्पेन के एक परिवार के पांच सदस्य (पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे) तथा हेलीकॉप्टर पायलट शामिल थे। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने पुष्टि की कि सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया और इसे "दिल तोड़ देने वाला हादसा" बताया।
हेलीकॉप्टर में सवार परिवार के मुखिया स्पेन स्थित सीमेंस कंपनी के अध्यक्ष व सीईओ अगस्टिन एस्कोबार थे।
हेलीकॉप्टर ने 10 अप्रैल को दोपहर 3 बजे उड़ान भरी और लगभग 3:15 बजे जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज के पास उलटकर नदी में गिर गया। अमेरिकी परिवहन सचिव शॉन डफी की टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है।
न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश के अनुसार, बेल 206 मॉडल का यह हेलीकॉप्टर "न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर टूर्स" कंपनी का था। गवाहों ने बताया कि हेलीकॉप्टर हवा में ही टूटता हुआ दिखाई दिया और इसका प्रोपेलर अलग होकर गिर गया।
What's Your Reaction?






