अब खुलेंगी मुंबई हमलों की साजिश की कड़ियां, कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिन की पर भेजा
राणा को बीती रात ही अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दोषी तहव्वुर हुसैन राणा को 18 दिन की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेज दिया। राणा को बीती रात ही अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।
एनआईए ने अदालत से आतंकी तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने 18 दिन की मंजूरी दी। इस दौरान एनआईए राणा से 2008 के हमलों की साजिश और उसकी भूमिका के बारे में पूछताछ करेगी।
एनआईए ने अदालत को बताया कि राणा की हिरासत आवश्यक है ताकि हमलों के पीछे की बड़ी साजिश का खुलासा हो सके और अन्य आरोपियों के साथ उसकी बातचीत की जांच की जा सके।
What's Your Reaction?






