जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, नई सरकार के गठन की तैयारी शुरु

जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद राष्ट्रपति शासन को हटा दिया गया है. अभी हाल ही में प्रदेश में हुए चुनाव के बाद नई सरकार के गठन से पहले राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश रविवार देर रात जारी किया गया. गृह मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने नए मुख्यमंत्री की शपथ के तुरंत पहले राष्ट्रपति शासन खत्म करने का आदेश जारी किया है.

Oct 14, 2024 - 07:36
Oct 14, 2024 - 07:37
 40
जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, नई सरकार के गठन की तैयारी शुरु
jairam thakur and omar abdullah
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद राष्ट्रपति शासन को हटा दिया गया है. अभी हाल ही में प्रदेश में हुए चुनाव के बाद नई सरकार के गठन से पहले राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश रविवार देर रात जारी किया गया. गृह मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने नए मुख्यमंत्री की शपथ के तुरंत पहले राष्ट्रपति शासन खत्म करने का आदेश जारी किया है.


10 साल पहले हुए थे J&K में चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव 10 साल पहले 2014 में हुए थे. चुनाव के बाद भाजपा-पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) ने गठबंधन के साथ सरकार बनाई थी लेकिन उसके कुछ साल बाद 2018 में भाजपा के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी और महबूबा मुफ्ती को अपने CM पद से इस्तीफा देना पड़ा था. तब से जम्मू-कश्मीर में केंद्र का शासन था.

वहीं, खबर है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 42, उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 और CPI(M) ने एक सीट जीती थी. रिजल्ट के बाद NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि उमर CM बनेंगे.

उन्हें 10 अक्टूबर की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उमर ने 11 अक्टूबर की शाम श्रीनगर में राजभवन जाकर LG मनोज सिन्हा से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

16 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण संभव

जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 16 अक्टूबर को शरथ ग्रहण समारोह हो सकता है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow