PM मोदी का आज वाराणसी दौरा, 3884.18 करोड़ कीपरियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
पीएम मोदी बनास से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपए का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कुल 3884 करोड़ 18लाख रुपए लागत की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, इनमें 1629 करोड़ 13लाख की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2,255 करोड़ 5 लाख रूपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मेहंदीगंज में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे और मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिन 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, इन परियोजनाओं में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 345 करोड़ 12लाख रुपए की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं प्रमुख हैं। साथ ही पीएम मोदी बनास से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपए का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे।
What's Your Reaction?






