जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश, नदियों का बढ़ा जलस्तर, लैंडस्लाइड ने बढ़ाई परेशानी
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जम्मू के रियासी जिले में लैडस्लाइड की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बारिश के बाद रियासी, पुंछ और राजौरी में हालात गंभीर बने हुए हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने पुंछ, राजौरी, रामबन, रियासी, उधमपुर, जम्मू और कठुआ के कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभावना जताई है.
What's Your Reaction?