फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का बड़ी भंडाफोड़ हुआ है। खुलासा होने के बाद फर्जी दूतावास को चलाने वाले हर्षवर्धन जैन को भी STF ने गिरफ्तार कर लिया।
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का बड़ी भंडाफोड़ हुआ है। खुलासा होने के बाद फर्जी दूतावास को चलाने वाले हर्षवर्धन जैन को भी STF ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोर्गा, पौलविया और लोडोनिया देशों का काउंसल और राजदूत बताता था। वहीं लोगों को प्रभाव में लेने के लिए खुद की मॉफ फोटो प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और बाकी बड़े लोगो के साथ लगाकर रखता था। गाजियाबाद के कविनगर में इस फर्जी दूतावास में आरोपी हर्षवर्धन रैकेट चलाता था और दलाली का काम करता था। हर्षवर्धन जैन ने कविनगर के एक किराए के मकान में फर्जी दूतावास खोला हुआ था। वह खुद को इन देशों का राजदूत बताकर लोगों को प्रभाव में लेता था और उन्हें विदेश में काम दिलाने का झांसा देता था। इसके लिए वह फर्जी दस्तावेज और डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट का इस्तेमाल करता था।
What's Your Reaction?