महाराष्ट्र CM को लेकर दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के घर पर हुई बैठक, मुंबई में होगा CM के नाम का फैसला
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के दो ऑब्जर्वर 1 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में शामिल होने मुंबई जाएंगे और उसी बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा।
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर 'महायुति' गठबंधन के नेताओं की गुरुवार रात बैठक हुई। करीब 2 घंटे तक चलने वाली इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में अमित शाह ने कैबिनेट पदों की संख्या को लेकर तीनों नेताओं से चर्चा की। बैठक के बाद महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बैठक अच्छी और सकारात्मक रही।
एकनाथ शिंदे ने बताया कि महायुति की एक और बैठक मुंबई में होगी जिस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के दो ऑब्जर्वर 1 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में शामिल होने मुंबई जाएंगे और उसी बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा।
What's Your Reaction?