अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुनवाई आज, NSA अवधि बढ़ाने को दी थी हाईकोर्ट में चुनौती

पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह की याचिका पर आज पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।

Jul 31, 2024 - 12:44
 20
अमृतपाल सिंह  की याचिका पर सुनवाई आज, NSA अवधि बढ़ाने को दी थी हाईकोर्ट में चुनौती

पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह की याचिका पर आज पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। बता दें कि अमृतपाल सिंह ने NSA  की समय अवधि बढ़ाने के पंजाब सरकार के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इस याचिका में कहा गया है कि सांसद पर एनएसए लगाना गलत है। यह कार्रवाई को असंवैधानिक है। 

अमृतपाल सिंह की सांसदी के खिलाफ भी याचिका दायर 

वहीं, इससे पहले अमृतपाल सिंह की सांसदी को भी दी चुनौती दी गई है। खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विक्रमजीत सिंह ने उनकी सांसदी के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि अमृतपाल ने अपने नामांकन दस्तावेज में कई जानकारियों को छुपाया है। उनका नॉमिनेशन पेपर अधूरा था।  डोनेशन, फंड और खर्च की जानकारी भी छुपाई गई। साथ ही वोट मांगने के लिए धार्मिक स्थानों का इस्तेमाल किया गया। बिना अनुमति के ही चुनाव प्रचार सामग्री भी छपवाई गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow