प्रदेश सरकार ने 48 घंटे में साढ़े सात हजार अध्यापकों को दी नियुक्तियां: शिक्षा मंत्री
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में 25 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी संस्कारमय शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सरकार का निरंतर प्रयास है कि सभी विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाए और उनके भविष्य को संवारा जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार करने तथा विद्यार्थियों को बेहतर संसाधन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन समितियां (एसएमसी) विद्यालयों की कार्यप्रणाली में अहम भूमिका रखती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 48 घंटे के अंदर साढ़े सात हजार अध्यापकों को नियुक्तियां देने का बड़ा कार्य किया है।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा स्थानीय नेहरू राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण एवं सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुंचते ही दोनों अतिथियों ने डीसी कैप्टन शक्ति सिंह, एडीसी सलोनी शर्मा व शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शानदार मॉडल देखकर शिक्षा मंत्री ने उनकी व अध्यापकों की तारीफ की। कार्यक्रम में निपुण प्रदर्शनी, सर्वश्रेष्ठ स्कूल प्रबंधन समितियों, स्टार टीचर्स तथा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान मुख्य आकर्षण रहा।
प्रतिदिन स्कूल मैनेजमेंट देखें एसएमसी सदस्य
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एमएससी सदस्य खासतौर पर महिलाएं दो-दो के समूह बनाकर सरकारी विद्यालयों में लंच टाइम से पहले और लंच टाइम के बाद तक दो घंटे का समय जरूर निकालें और इस दौरान स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जा रहे मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी जांच करें। उन्होंने कहा कि एसएमसी सदस्यों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि एसएमसी विद्यालय के सर्वांगीण विकास की अहम कड़ी है।
जीवन में कामयाबी के लिए विचारों का मैनेजमेंट जरूरी: धनखड़
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने मंच से अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में विचारों का मैनेजमेंट जरूरी होता है। इंसान के अंदर तरह-तरह के विचार आते हैं और किस विचार को कितना महत्व देना और कितने समय तक अपने अंदर रखना है यह मैनेजमेंट ही जीवन में कामयाबी को तय करता है। उन्होंने कहा कि टीचर का छात्रों के जीवन में सबसे अहम रोल होता है और उन्हें छात्रों को विचारों का मैनेजमेंट करने की कला सीखना चाहिए। टीचर का कार्य केवल किताबी ज्ञान देने तक सीमित नहीं होता, उसका कार्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। पूर्व मंत्री ने अध्यापकों व एसएमसी सदस्यों से आह्वान किया कि वह बच्चों के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करें।
What's Your Reaction?