बहराइच: अब तक पांच भेड़िए आए गिरफ्त में, एक की तलाश अभी भी जारी
गौरतलब हो कि महसी तहसील क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांव में 2 महीने से अधिक समय से आदमखोर भेड़ियों का दहशत कायम है। इससे अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है करीब 43 लोग घायल हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले कुछ दिनों से आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है वहीं इन भेड़ियों ने अब तक कई लोगों और पालतू जानवरों की जान ले ली है। भेड़ियों के इस आतंक को रोकने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है साथ ही वन विभाग ने भेड़ियों को देखते ही गोली मारने का आदेश भी दे रखा है।
सोमवार की देर रात वन विभाग की टीम द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सिसैया चूड़ामणि गांव में एक और भेड़िया पकड़ लिया है जिसके बाद अब तक कुल पांच भेड़िए वन विभाग की गिरफ्त में आ चुके हैं हालांकि अभी भी एक भेड़िए की तलाश जारी है। बता दें कि इसी गांव में कुछ दिन पहले भेड़िया ने एक बच्चे को मार में दिया था।
गौरतलब हो कि महसी तहसील क्षेत्र के करीब 50 से अधिक गांव में 2 महीने से अधिक समय से आदमखोर भेड़ियों का दहशत कायम है। इससे अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है करीब 43 लोग घायल हो चुके हैं।
What's Your Reaction?