शिरोमणि अकाली दल ने इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी विरोधी गतिविधि का था आरोप
शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी ने बीते मंगलवार को आपात बैठक बुलाकर बागियों को पार्टी से बाहर कर दिया है।
शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी ने बीते मंगलवार को आपात बैठक बुलाकर बागियों को पार्टी से बाहर कर दिया है। यह बैठक चंडीगढ़ में कमेटी के चेयरमैन बलविंदर सिंह भूंदड़ की अगुवाई में हुई। मीटिंग के बाद अनुशासन कमेटी के चेयरमैन बलविंदर सिंह ने कहा कि उपरोक्त सभी नेताओं को एकमात्र मकसद पार्टी के दुश्मनों के इशारे पर अकाली दल को कमजोर करना है। पार्टी इन हरकतों को अब बर्दाश्त नहीं करेगी। इसीलिए अनुशासन कमेटी ने सर्वसम्मति से इन सभी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है।
इन नेताओं को किया गया बाहर
बैठक में पिछले लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों को गंभीरता से नोटिस लेते हुए पार्टी के नेताओं गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींडसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार और चरनजीत सिंह बराड़ को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। शिअद में चल रहे इस असंतोष की वजह से ही कुछ पार्टी नेताओं ने, पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ ही बगावत का रुख अपनाया था। बागी नेताओं की मांग थी कि सुखबीर बादल को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाया जाए। जिसके बाद, पार्टी ने अब इन्हीं बागी नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है।
What's Your Reaction?