PU के नए अध्यक्ष बने निर्दलीय अनुराग दलाल, चौथे नंबर पर रही NSUI

चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में आजाद उम्मीदवार अनुराग दलाल ने बाजी मारी है। अनुराग का मुकाबला छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के प्रिंस चौधरी से रहा। अनुराग को कुल 3434 मत मिले हैं, जबकि प्रिंस को 3129 वोट मिले।

Sep 6, 2024 - 13:29
 29
PU के नए अध्यक्ष बने निर्दलीय अनुराग दलाल, चौथे नंबर पर रही NSUI
PU के नए अध्यक्ष बने निर्दलीय अनुराग दलाल, चौथे नंबर पर रही NSUI

सज्जन कुमार, चंडीगढ़:

चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में आजाद उम्मीदवार अनुराग दलाल ने बाजी मारी है। अनुराग का मुकाबला छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के प्रिंस चौधरी से रहा। अनुराग को कुल 3434 मत मिले हैं, जबकि प्रिंस को 3129 वोट मिले। इस चुनाव में एबीवीपी की अमृता मलिक 1114 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रही, जबकि एनएसयूआई उम्मीदवार चौथे नंबर पर रहे। 

इनके बीच था मुकाबला

अध्यक्ष पद की दौड़ में सीवाईएसएस के प्रिंस चौधरी, एनएसयूआई के राहुल नैन, एसओआई के तरुण सिद्धू और पीएसयू-ललकार की सारा शर्मा थे। इनके अलावा एबीवीपी की अर्पिता मलिक, एएसएफ की अलका, निर्दलीय अनुराग दलाल और टीम मुकुल के मुकुल चौहान ने भी पीयूसीएससी अध्यक्ष पद के लिए किस्मत आजमाया, जिसमें सबको पीछे छोड़ते हुए निर्दलीय अनुराग दलाल ने जीत हासिल कर ली।

एनएसयूआई के अर्चित गर्ग बने उपाध्यक्ष

उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अर्चित गर्ग ने 3631 वोटों के साथ जीत हासिल की है। वहीं सेक्रेटरी पद पर इनसो के विनीत यादव ने 3298 वोट हासिल किया और जीत दर्ज की। इसके अलावा ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर एबीवीपी के जसविंदर राणा जीते, उन्हें 3489 वोट मिले हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow