भाई दूज के पर्व पर हरियाणा रोडवेज की खास तैयारी, बल्लभगढ़ बस डिपो से चलाई गई अतिरिक्त बसें
भाई दूज के त्योहार के लिए हरियाणा रोडवेज ने खास तैयारी की है, जिसमें बल्लभगढ़ बस डिपो से कोसी, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ रूटों पर 10 अतिरिक्त बसें चलाई गई है, इन बसों को आज दिन में दो से तीन बार अप-डाउन किया जाएगा।
ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो, वहीं इस मौके पर बल्लभगढ़ बस डिपो के इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि इन रूटों पर रूटीन की बसों के अलावा एक्स्ट्रा बसें भी चलाई गई है, आगे उन्होंने कहा कि सभी ड्राइवर और कंडक्टर अपनी ड्यूटी पर रहेंगे, साथ ही 3 से 12 साल तक के बच्चों का किराया आधा लिया जाएगा।
What's Your Reaction?