शीतकाल के लिए बंद किए गए श्री केदारनाथ धाम के कपाट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रहे मौजूद
17.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं, चारों धामों में लगभग 50 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, भगवान श्री बद्री-विशाल की यात्रा लगभग एक महीने और चलेगी।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकाल के लिए मंदिर के कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इस साल रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने बाबा श्री केदार के दर्शन किए हैं।
17.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे हैं, चारों धामों में लगभग 50 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, भगवान श्री बद्री-विशाल की यात्रा लगभग एक महीने और चलेगी।
उन्होंने बताया कि नवनिर्माण का कार्य केदारनाथ में तेजी से चल रहा है, अगले साल तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे, भगवान बद्री-विशाल के प्रांगण का नवनिर्माण और मास्टर प्लान पर भी तेजी से काम चल रहा है।
What's Your Reaction?