एकता हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने दिया सख्त आदेश, अब जिम में.... 

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से आइडिया लेकर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया

Nov 9, 2024 - 08:02
Nov 9, 2024 - 08:04
 11
एकता हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने दिया सख्त आदेश, अब जिम में.... 
Advertisement
Advertisement

कानपुर के एकता हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने सख्त कदम उठाया है। महिला आयोग ने नया आदेश जारी करते हुए कहा कि है उत्तर प्रदेश में अब पुरुष टेलर महिलाओं के कपड़ों की नाप नहीं ले सकेंगे इसके अलावा जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर लगाने होंगे जिसकी CCTV से निगरानी भी होगी। 

आयोग का कहना है कि 'पार्लर में लड़कियों के मेकअप और ड्रेस अप के लिए भी महिला होनी चाहिए इसके अलावा, महिलाओं के लिए विशेष कपड़े बेचने वाले स्टोर्स में भी महिला कर्मचारियों को रखा जाए। इसके अलावा, कोचिंग सेंटरों में CCTV से निगरानी की जाए बता दें कि कानपुर के डीएम आवास कैंपस में 27 अक्टूबर को कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की लाश दफन मिली। 

गौरतलब को की महिला को 4 महीने पहले जिम ट्रेनर ने किडनैप किया, बाद में कार में उसकी हत्या कर दी थी और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से आइडिया लेकर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया जिसके बाद 26 अक्टूबर को आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow