Haryana : HTET की 17-18 तारीख को होने वाली परीक्षा टली, जनवरी के आखिरी सप्ताह में होने की संभावना
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 17 और 18 जनवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की तारीखों में बदलाव कर दिए हैं। बोर्ड के अनुसार अब परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की संभावना है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने 17 और 18 जनवरी को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की तारीखों में बदलाव कर दिए हैं। बोर्ड के अनुसार अब परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की संभावना है।
सर्दी के मौसम को देखते हुए लिया फैसला
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम और अन्य प्रशासनिक कारणों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है और वे अपनी तैयारी जारी रखें।
जनवरी में ही होने की संभावना
डॉ. पवन कुमार ने स्पष्ट किया कि परीक्षा टालने का उद्देश्य केवल बेहतर प्रबंधन है और HTET का आयोजन जनवरी महीने में ही किए जाने की पूरी उम्मीद है। बोर्ड चेयरमैन ने उम्मीदवारों से किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी आधिकारिक सूचनाएं समय पर जारी की जाएंगी।
2.33 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इस वर्ष HTET के लिए लगभग 2 लाख 33 हजार परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जो परीक्षा को लेकर बढ़ते उत्साह को दर्शाता है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि सुचारु रुप से परीक्षा कराने के लिए सुरक्षा और प्रशासनिक स्तर पर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
लेवल टू में सबसे अधिक आवेदन
आंकड़ों के अनुसार, लेवल टू परीक्षा में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके बाद PGT का स्थान है, जबकि लेवल वन (PRT) के लिए सबसे कम आवेदन प्राप्त हुए हैं।
What's Your Reaction?