हरियाणा: 18 HCS अफसरों की नियुक्ति पर चुनाव आयोग में दर्ज हुई शिकायत, आखिर क्या है मामला?

हरियाणा विधानसभा चुनावों में तैनात 18 रिटर्निंग अफसरों की योग्यता पर सवाल खड़े किए गए हैं। एडवोकेट हेमंत कुमार ने इन अफसरों की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी दर्ज की है।

Sep 16, 2024 - 13:23
 15
हरियाणा: 18 HCS अफसरों की नियुक्ति पर चुनाव आयोग में दर्ज हुई शिकायत, आखिर क्या है मामला?

हरियाणा विधानसभा चुनावों में तैनात 18 रिटर्निंग अफसरों की योग्यता पर सवाल खड़े किए गए हैं। एडवोकेट हेमंत कुमार ने इन अफसरों की तैनाती को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी दर्ज की है। दरअसल, इसके पीछे की वजह HCS अफसरों की सर्विस पांच साल से कम होना है।

सरकार से मांगा स्पष्टीकरण 

हरियाणा सरकार के नियमों के मुताबिक, SDM पद पर वही अधिकारी बैठ सकता है, जिसकी सर्विस कम से कम 5 साल की हो। लेकिन फिलहाल 2020 बैच के 18 HCS अफसर इस नियम के उल्लंघन में चुनावी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं, इसे लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) अलर्ट हो गया है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) आईएएस पंकज अग्रवाल की ओर से इस मामले में सरकार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिन अफसरों की चुनाव ड्यूटी को लेकर आपत्ति जताई गई है, उनमें नारनौंद से मोहित कुमार, हिसार के SDM हरबीर सिंह और लाडवा के नसीब कुमार समेत कुल 18 अफसरों का नाम शामिल है .

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow