HMPV Virus in India: भारत में HMPV वायरस के मामलों में वृद्धि, क्या चिंता का कारण है ?

चीन के बाद अब भारत में भी HMPV के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और आम जनता में चिंताएं बढ़ गई हैं।

Jan 8, 2025 - 10:50
 28
HMPV Virus in India: भारत में HMPV वायरस के मामलों में वृद्धि, क्या चिंता का कारण है ?
HMPV Virus in India
Advertisement
Advertisement

चीन के बाद अब भारत में भी ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (HMPV) के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और आम जनता में चिंताएं बढ़ गई हैं। हाल ही में मुंबई में HMPV का नया मामला सामने आया है, बता दें कि छह महीने की एक बच्ची में इस वायरस का संक्रमण पाया गया। इससे अब तक भारत में कुल 8 HMPV के मामले सामने आ चुके हैं, जो विभिन्न राज्यों में फैल चुके हैं।

HMPV Virus in INDIA hmpv virus like corona cases increase red alarm for india  HMPV वायरस लाएगा कोरोना जैसी तबाही? भारत समेत 5 देशों में फैल चुका; क्या बज  चुकी खतरे की

HMPV वायरस क्या है?

HMPV, ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस, एक वायरल संक्रमण है जो मुख्य रूप से मानव फेफड़ों और श्वसन नलिका को प्रभावित करता है। यह आमतौर पर सर्दी, खांसी, और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। HMPV का पहला मामला 2001 में सामने आया था और तब से यह दुनिया भर में फैल चुका है। हालांकि, यह वायरस कोविड-19 जैसी महामारी का कारण नहीं बनता है और डॉक्टरों के अनुसार, यह दशकों से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता रहा है।

मुंबई में बच्ची में HMPV का मामला

मुंबई में सामने आया मामला विशेष रूप से मीडिया में चर्चा का विषय बना है। पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की बच्ची में HMPV का संक्रमण पाया गया। 1 जनवरी को बच्ची को गंभीर खांसी, सीने में जकड़न, और ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने नये रैपिड पीसीआर टेस्ट के माध्यम से HMPV की पुष्टि की। पांच दिनों बाद, बच्ची को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

HMPV वायरस और कोविड-19 के बीच अंतर

कुछ लोग इस वायरस की तुलना कोविड-19 से करने लगे थे, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इस भ्रम को दूर करते हुए कहा कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। उन्होंने बताया कि इसकी पहचान 2001 में की गई थी और यह सालों से फैल रहा है। कोविड-19 और HMPV में काफी अंतर है। HMPV की महामारी बनने की संभावना कम है, क्योंकि यह वायरस सामान्यत: सर्दी और फ्लू जैसी समस्या पैदा करता है, और इससे अधिक गंभीर बीमारी होने के मामले बहुत कम हैं।

HMPV के लक्षण

HMPV संक्रमण के मुख्य लक्षणों में खांसी, बुखार, सीने में जकड़न, सांस की तकलीफ और शरीर में दर्द शामिल हैं। यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों में अधिक प्रभावी हो सकता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस वायरस के मामलों में वृद्धि के बावजूद लोगों को घबराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पर जल्द ही एक व्यापक रिपोर्ट जारी करेगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

क्या HMPV को लेकर घबराने की जरूरत है?

विशेषज्ञों का मानना है कि HMPV संक्रमण का खतरा कोविड-19 जैसी महामारी जितना गंभीर नहीं है। यह वायरस आमतौर पर गंभीर बीमारी नहीं पैदा करता है, और इसके मामलों में वृद्धि पर सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, किसी भी श्वसन संक्रमण के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, और लोगों को समय रहते चिकित्सा सहायता प्राप्त करनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow