24 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए होगी वोटिंग, 20 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख
मेयर के लिए वोटिंग 30 जनवरी 2024 को हुई थी। दोनों दल के नेताओं का कहना है कि अगर 20 फरवरी से पहले चुनाव हुए तो वे कोर्ट जाएंगे।
चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 24 जनवरी को होगा, जिसके लिए प्रशासन की तरफ से चुनाव के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इस बार नॉमिनेटेड पार्षद रमणीक बेदी को प्रीसाइडिंग अफसर तैनात किया गया है।
बता दें कि वोटिंग सीक्रेट बैलेट से ही होगी और 20 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया होगी। मेयर चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही डीसी निशांत यादव ने नगर निगम दफ्तर का दौरा किया। साथ ही नगर निगम के जिस हॉल में चुनाव होना है, वहां का भी उन्होंने जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कैमरे लगाने से लेकर अन्य सारी चीजों को लेकर स्ट्रेटजी बनाई गई।
नगर निगम चुनाव को लेकर पिछली बार की तरह इस बार भी माहौल गर्माया हुआ है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की दलील है कि मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार का कार्यकाल 19 फरवरी 2025 तक होना चाहिए, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 20 फरवरी 2024 को आदेश देकर मेयर चुनाव को अंतिम रूप दिया था।
हालांकि, मेयर के लिए वोटिंग 30 जनवरी 2024 को हुई थी। दोनों दल के नेताओं का कहना है कि अगर 20 फरवरी से पहले चुनाव हुए तो वे कोर्ट जाएंगे।
What's Your Reaction?