अमृतसर में दो तख्तों के जत्थेदारों हुई बैठक, SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी भी हुए शामिल
ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी बैठक में हुई बातचीत पर कहने से बचे लेकिन उन्होंने कहा कि बंदी सिखों की रिहाई के लिए सभी के प्रयास जारी रहेंगे।
पंजाब में चल रहे उप-चुनावों के बीच और बलवंत सिंह राजोआना को मिली पैरोल के बाद अमृतसर में अचानक दो तख्तों के जत्थेदारों की तरफ से एक बैठक बुलाई गई।
हालांकि यह बैठक किस एजेंडे को लेकर हुई यह किसी के भी ओर से इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया। लेकिन, इस बैठक में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ को भी बुलाया गया।
बैठक से निकले बलविंदर सिंह भूंदड़ ने एजेंडे के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। लेकिन, भूंदड़ ने साफ किया कि इस बैठक में सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। वहीं ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी बैठक में हुई बातचीत पर कहने से बचे लेकिन उन्होंने कहा कि बंदी सिखों की रिहाई के लिए सभी के प्रयास जारी रहेंगे।
What's Your Reaction?