जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पहुंचे खनौरी बॉर्डर, जाना जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सभी सांसदों को मिलकर संसद में किसानों के हक की आवाज उठानी चाहिए।
अपनी मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मुलाकात की और उनका हाल जाना।
इस मुलाकात के दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामू वालिया भी पहुंचे और डल्लेवाल से मुलाकात के बाद काफी भावुक दिखे।
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सभी सांसदों को मिलकर संसद में किसानों के हक की आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह देश कृषि प्रधान देश है इसलिए कृषि और किसानों को महत्व दिया जाना चाहिए।
What's Your Reaction?