Haryana : प्रदेश के नए DGP अजय सिंघल ने संभाला पदभार, कानून-व्यवस्था के लेकर कही ये बात
हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक DGP अजय सिंघल ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में पदभार संभाला।
हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक DGP अजय सिंघल ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया, वहीं जवानों ने उन्हें सलामी दी।
पुलिस वेलफेयर पर दिया जोर
पदभार संभालने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGP अजय सिंघल ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था और पुलिस कल्याण के लिए अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विस के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की भलाई के लिए भी योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की शादी के लिए मैंने 5 लाख रुपये में बैंक्वेट हॉल बुक कराया था, लेकिन हर पुलिसकर्मी इतनी रकम कैसे जुटाएगा? इसलिए हर पुलिस लाइन में बैंक्वेट हॉल बनाए जाएंगे।”
31 दिसंबर को नियुक्त हुए हरियाणा के नए DGP
अजय सिंघल को 31 दिसंबर 2025 को हरियाणा का नया DGP नियुक्त किया गया था। संघ लोक सेवा आयोग UPSC की चयन समिति ने तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों के पैनल को अंतिम रूप दिया था, जिनमें 1992 बैच के अजय सिंघल का नाम चुना गया। DGP सिंघल ने कहा कि पुलिसिंग में पिछले तीन दशकों में बड़ा बदलाव आया है। सन 1992 में जब मैंने सेवा जॉइन की, तब पुलिसिंग बिल्कुल अलग थी। अब इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के दौर में अपराधी भी स्मार्ट हो गए हैं, इसलिए हमें भी आधुनिक बनना होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही है।
रेवाड़ी से हैं नए DGP
अजय सिंघल मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी जिले से हैं। अजय सिंघल के पिता ओ.पी. सिंघल मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस MES में अधिकारी रहे हैं। अजय सिंघल ने दिल्ली IIT से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B. Tech किया है।
What's Your Reaction?