Madhya Pradesh : बड़ा विमान हादसा होने से टला, लैंडिंग के दौरान हुआ ब्रेक फेल

मध्य प्रदेश के सागर जिले के ढाना एयर स्ट्रिप पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

Dec 10, 2025 - 19:28
Dec 10, 2025 - 19:28
 35
Madhya Pradesh : बड़ा विमान हादसा होने से टला, लैंडिंग के दौरान हुआ ब्रेक फेल

मध्य प्रदेश के सागर जिले के ढाना एयर स्ट्रिप पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी विमान रनवे से फिसलकर रफ एरिया में चला गया। विमान का एक ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। राहत की बात यह रही कि विमान में सवार ट्रेनी पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ब्रेक न लगने पर हुआ हादसा विमान

जानकारी के अनुसार, यह विमान ढाना हवाई पट्टी पर नियमित प्रशिक्षण के दौरान उतर रहा था। जैसे ही विमान ने रनवे को टच किया, उसके ब्रेक काम नहीं किए और वह फिसलता हुआ आगे बढ़ गया। कुछ ही सेकंड में विमान रनवे से निकलकर रफ एरिया में पहुंच गया और डिसबैलेंस होकर एक ओर झुक गया। विमान की नोज जमीन से टकराने से उसे हल्का नुकसान हुआ, लेकिन किसी भी तरह की बड़ी जनहानि नहीं हुई।

स्टाफ ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया

रनवे पर मौजूद एयर स्ट्रिप स्टाफ ने जैसे ही विमान को झुकते देखा, तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाला गया और एहतियातन एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। 

हादसे के वक्त रनवे पर मौजूद थी एयर एंबुलेंस

घटना के समय रनवे पर पहले से एक एयर एंबुलेंस खड़ी थी, जो घायल जवान को मुंबई एयरलिफ्ट करने वाली थी। ठीक उसी दौरान ट्रेनी विमान लैंडिंग करते वक्त हादसे का शिकार हो गया। एयर एंबुलेंस स्टाफ और रनवे क्रू ने मिलकर हालात को तुरंत काबू में कर लिया।

टीम कर रही है जांच 

घटना के बाद नागरिक उड्डयन विभाग (DGCA) और स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक रिपोर्ट में ब्रेक सिस्टम फेल होने की बात सामने आई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow