होशियारपुर में पिकअप वाहन से टक्कर के बाद गैस टैंकर में ब्लास्ट, हादसे में 2 की मौत
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
पंजाब के होशियारपुर के मंडियाला गांव में एक बड़ा हादसा हो गया, यहां एक गैस टैंकर और पिकअप वाहन की टक्कर के बाद भीषण विस्फोट हो गया। हादसे के बाद आसपास के कई घर और दुकानें आग की चपेट में आ गईं। गैस लीक के कारण लगभग एक किलोमीटर के दायरे में आग फैल गई, इसमें 15 दुकानें और 4 घर जल गए।
हादसे के बाद आग में झुलसने से 2 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है जिन्हें होशियारपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दो दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
What's Your Reaction?