उफान पर गंगा नदी, घाटों पर जाने पर लगी रोक, आरती की जगह भी बदली
लोगों का कहना है कि गंगा में बढ़ते पानी ने सिर्फ श्रद्धालुओं और सैलानियों की ही नहीं, उनकी भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोग बताते हैं कि सिर्फ घाट ही नहीं, आस-पास के मंदिर भी डूब गए हैं।
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी जाने वाले सैलानी और श्रद्धालु मायूस हैं। गंगा नदी उफान पर है। लगातार बढ़ रहे स्तर को देखते हुए प्रशासन ने नाव की सवारी पर रोक लगा दी है। नहाने के लिए तय इलाके भी बंद हैं।
इससे गंगा आरती जैसे रोज होने वाले धार्मिक आयोजनों को घाटों के बजाय नदी से दूर करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि गंगा में बढ़ते पानी ने सिर्फ श्रद्धालुओं और सैलानियों की ही नहीं, उनकी भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोग बताते हैं कि सिर्फ घाट ही नहीं, आस-पास के मंदिर भी डूब गए हैं।
अगले कुछ दिनों में वाराणसी में बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में घाटों पर जाने पर लगी रोक की मियाद बढ़ाई जा सकती है और शहर के लोगों और सैलानियों का इंतजार और लंबा हो सकता है।
What's Your Reaction?