एक्शन में दिखे 'गब्बर', ट्रांसफार्मर खराब होने पर दो घंटे में शुरू होगी बिजली आपूर्ति, अधिकारियों के लिए तय की डेडलाइन 

विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाएं। साथ ही उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को सरकारी मकान देने के लिए योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। 

Nov 7, 2024 - 12:11
 8
एक्शन में दिखे 'गब्बर', ट्रांसफार्मर खराब होने पर दो घंटे में शुरू होगी बिजली आपूर्ति, अधिकारियों के लिए तय की डेडलाइन 
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के मंत्रियों में विभागों का आवंटन होने के बाद से ही अनिल विज अपने पुराने ‘गब्बर’ वाले अंदाज में आ गए हैं। विभागों का आवंटन होते ही अनिल विज ने सबसे पहले परिवहन विभाग को अपने काम करने का अंदाज साफ शब्दों में समझा दिया। अब वह बिजली महकमें के अधिकारी और कर्मचारियों को सुधारने की ओर अपने कदम बढ़ा चुके हैं। इसी को लेकर उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक में उनके समझ अपना एजेंडा पूरी तरह से साफ कर दिया।

कैबिनेट मंत्री मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 1 घंटे में बिजली की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की चोरी को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। अगर बिजली चोरी करता कोई उपभोक्ता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा बिजली की लाइन लॉस को कम करने के लिए प्रमुखता के साथ तकनीकी तौर पर विभिन्न कदम उठाए जाएं।

अनिल विज ने अधिकारियोंयह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में मीटर टेस्टिंग की लैबों को एनएबीएल से अप्रूव करवाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली का नया कनेक्शन लगाने के समय उपभोक्ता से बिजली का तार मांगने पर संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। विज ने कहा कि प्रदेश भर में जिन सब स्टेशनों पर अधिक लोड है उनकी क्षमता बढ़ाई जाए। इसके अलावा, उन्होंने ट्रांसफार्मरों का लोड भी पता करने का आदेश देते हुए कहा कि यदि कनेक्शन लोड ज्यादा का है तो ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड किया जाए। 

विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारियों को सेफ्टी किट उपलब्ध करवाएं। साथ ही उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को सरकारी मकान देने के लिए योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। 

विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है। प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिए गए हैं और इसे और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाइन, हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा, उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक साकेत कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।