श्री पंच पूजाओं के बाद 17 तारीख को बंद किए जाएंगे श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट
मंदिर समिति ने बताया कि कपाट बंद करने की प्रक्रिया के अवसर पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड स्तिथ श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्री पंच पूजाओं के बाद 17 नवंबर को बंद किए जाएंगे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर से श्री पंच पूजा की शुरुआत होगी। श्री पंच पूजा के तहत पहले दिन भगवान श्री गणेश की पूजा की जाएगी और उसी दिन शाम को भगवान गणेश के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
दूसरे दिन 14 नवंबर को आदि श्री केदारेश्वर मंदिर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन 15 नवंबर को खड्ग-पुस्तक पूजा और वेद ऋचाओं का पाठ बंद रहेगा। चौथे दिन 16 नवंबर को श्री माता लक्ष्मी जी को कढ़ाई भोग लगाया जाएगा। 17 नवंबर को रात्रि 9:07 बजे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
मंदिर समिति ने बताया कि कपाट बंद करने की प्रक्रिया के अवसर पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय मौजूद रहेंगे।
What's Your Reaction?