पंजाब में बाढ़ के हालात हो रहे सामान्य, बाढ़ प्रभावितों की मदद में जुटी पंजाब सरकार
पंजाब में आई बाढ़ के बाद अब हालात सामान्य हो रहे है, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की है और भाखड़ा और पौंग बांधों से नियंत्रित रूप से पानी छोड़ा जा रहा है हालांकि, बाढ़ ने राज्य के 23 जिलों में 2 हजार से ज्यादा गांवों को प्रभावित किया है।
जिससे साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें करीब 2 लाख हेक्टेयर खड़ी फसल बर्बाद हो गई फिलहाल सेना, वायु सेना, NDRF, BSF, स्थानीय लोग और गैर-सरकारी राहत- बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, वहीं, पंजाब सरकार ने किसानों के लिए "जिसका खेत, उसकी रेत" नीति लागू की है जिसके तहत किसान अपने खेतों में जमा रेत बेच सकते हैं, इसके अलावा, प्रभावित किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे का भी एलान किया है।
What's Your Reaction?