गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा में कार्यक्रम, रोहतक-कुरुक्षेत्र में 825 करोड़ के प्रोजेक्ट की करेंगे शुरुआत
गृहमंत्री अमित शाह रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में 2200 कारीगरों को टूल किट भी वितरित करेंगे और PMEGP की 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी का वितरण भी करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, उनका ये दौरा रोहतक और कुरुक्षेत्र में रहेगा, इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह रोहतक आईएमटी में साबर डेयरी के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन करेंगे, इस परियोजना पर 325 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।
इस डेयरी प्लांट के शुरू होने से लगभग एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में 2200 कारीगरों को टूल किट भी वितरित करेंगे और PMEGP की 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी का वितरण भी करेंगे।
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री की ओर से PMEGP इकाइयों, केंद्रीय पूनी संयंत्र और खादी ग्रामोद्योग भवनों का उद्घाटन भी किया जाएगा, इस दौरान अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे, इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
ये प्रदर्शनी 5 दिनों तक चलेगी, जिसमें एडवोकेट, छात्र, और आम नागरिक शामिल होकर आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए बदलावों को समझ सके।
What's Your Reaction?