इजरायल ने सीरिया पर कर दिया सबसे बड़ा हमला
इजरायल ने सीरिया के राजधानी दमिश्क में भीषण बमबारी किया है. यहां सीरिया के रक्षा पर और राष्ट्रपति भवन के पास इजरायल के तरफ से जोरदार हमला किया गया है. इस हमले 5 सीरियान सुरक्षा बलों के जवानों की मौत हो गई है.
इजरायल ने सीरिया के राजधानी दमिश्क में भीषण बमबारी किया है. यहां सीरिया के रक्षा पर और राष्ट्रपति भवन के पास इजरायल के तरफ से जोरदार हमला किया गया है. इस हमले 5 सीरियान सुरक्षा बलों के जवानों की मौत हो गई है. सीरिया की जुलानी सरकार ने इस हमले की मजम्मत करते हुए एक बयान जारी की है. बयान में इस हमले को उकसावे वाली कार्रवाई बताया गया है और कहा गया है कि सीरिया को अपने जनता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है.
दरअसल, दक्षिणी सीरिया के स्वेदा शहर में ड्रूज़ कबीले और सीरियाई आर्मी के बीच बीते सोमवार से खूनी झड़प चल रही है. इस बीच इजरायल ने सीरिया पर हमले शुरू कर दिए हैं. इससे पहले IDF ने स्वेदा इलाके में सीरियाई सैनिकों के टैंक पर हमला किया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि सीरियाई आर्मी ड्रूज़ कबीले को अकेला छोड़ दें वरना IDF के हमले जारी रहेंगे.
What's Your Reaction?