J&K में आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, गृह मंत्री अमित शाह की कई जगह रैली
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इसी के साथ आज जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर आज चुनाव प्रचार थम जाएगा ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले चरण में जीत दर्ज करने के लिए मतदाताओं में जोश भरने जम्मू-कश्मीर जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों के दौरान श्रमचौल माता मंदिर में दर्शन भी करेंगे।
अमित शाह डोडा, रामबन और किश्तवाड़ की तीन सीटों पर जनसभाएं करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डोडा में चुनावी रैली कर चुके हैं।
किश्तवाड़ के परेड मैदान और रामबन सीट पर चंद्रकोट में अमित शाह की रैली होगी। रैलियों में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता किश्तवाड़ डोडा और रामबन पहुंच गए हैं गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इसी के साथ आज जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा।
What's Your Reaction?