किसानों को वित्त मंत्री ने दी सौगात, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट हुई इतनी
अपने बजट भाषण में उन्होंने विकसित भारत का विजन पेश किया। इसी क्रम में उन्होंने इस बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये करके किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना 8वां बजट पेश करते हुए। अपने बजट भाषण में उन्होंने विकसित भारत का विजन पेश किया। इसी क्रम में उन्होंने इस बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये करके किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।
आपको बता दें कि अभी तक किसानों को खेती-किसानी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर सिर्फ 3 लाख रुपये की लिमिट मिलती थी। इसके अलावा देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की सुस्त पड़ती आर्थिक ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं।
कब से बढ़ेगी KCC की लिमिट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, अभी तक किसानों को केसीसी के जरिए सिर्फ 3 लाख रुपये का लोन मिलता था, जिसे बजट 2025 में बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जल्द ही किसानों को इस बढ़ी हुई सीमा का लाभ मिलने लगेगा।
KCC में कितने प्रतिशत पर मिलता है लोन?
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को खेती के लिए 4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत मिले पैसे का इस्तेमाल किसान खेती के लिए बीज, खाद और दूसरे कामों में करते हैं।
कब शुरू हुई किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत करीब 26 साल पहले साल 1998 में हुई थी। इस योजना के तहत खेती और उससे जुड़े काम करने वाले किसानों को 9 फीसदी की ब्याज दर पर शॉर्ट टर्म लोन मुहैया कराया जाता है। इस योजना की खास बात यह है कि सरकार लोन पर लगने वाले ब्याज पर 2 फीसदी की छूट भी देती है। वहीं, समय पर पूरा लोन चुकाने वाले किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर 3 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाती है।
इसका मतलब यह है कि किसानों को यह लोन सिर्फ 4 फीसदी सालाना ब्याज पर दिया जाता है। 30 जून 2023 तक ऐसे लोन लेने वालों की संख्या 7.4 करोड़ से ज्यादा थी। जिन पर 8.9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया देखा गया।
What's Your Reaction?






