राजस्थान थप्पड़ कांड : नरेश मीणा के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत 10 धाराओं में केस, आज मीणा की कोर्ट में होगी पेशी 

पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून व 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं।

Nov 15, 2024 - 10:29
 11
राजस्थान थप्पड़ कांड : नरेश मीणा के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत 10 धाराओं में केस, आज मीणा की कोर्ट में होगी पेशी 
Advertisement
Advertisement

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा ड्यूटी पर तैनात सब-डिविज़नल मजिस्ट्रेट (SDM) को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी नरेश मीणा को कल गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद आज नरेश मीणा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

बता दें कि राजस्थान में देवरी-उनियारा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने उप-मंडल अधिकारी (SDM) अमित कुमार को किसी बात को लेकर बहस के दौरान थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने उसके गांव पहुंची थी जिसके बाद मीणा के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था और उसे पुलिस की कैद से आजाद करवा लिया था हालांकि बीते कल पुलिस ने पूरे दल-बल के साथ नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद आज उसे जयपुर लाया गया है जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

गौरतलब हो कि उप-मंडल अधिकारी अमित कुमार ने आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित 10 विभिन्न मामलों में एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है।

पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून व 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow