कैलिफोर्निया में फाइटर जेट F-35 क्रैश, हादसे में फाइटर जेट का पायलट सुरक्षित
ये हादसा उस समय हुआ जब नौसेना की VF-125 रफ राइडर्स स्क्वाड्रन का F-35 जेट प्रशिक्षण उड़ान पर था
अमेरिका की सैन्य शक्ति के प्रतीक माने जाने वाला एक और एफ-35 फाइटर जेट क्रैश हो गया, ये हादसा कैलिफोर्निया के लेमूर नेवल एयर स्टेशन के पास हुआ। गनीमत ये रही कि पायलट समय रहते इजेक्ट कर गया और उसकी जान बच गई। हादसे के बाद अमेरिकी नौसेना ने इस पूरे मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी है।
ये हादसा उस समय हुआ जब नौसेना की VF-125 रफ राइडर्स स्क्वाड्रन का F-35 जेट प्रशिक्षण उड़ान पर था, ये स्क्वाड्रन विशेष रूप से पायलटों को उच्च स्तरीय युद्ध अभ्यास और एयरबेस ऑपरेशन की ट्रेनिंग देने के लिए बनाया गया है।
हादसे के तुरंत बाद पायलट ने आपातकालीन इजेक्शन सिस्टम का उपयोग किया जिस कारण उसकी जान बच गई सिर्फ कुछ चोटें आई। अमेरिकी नेवी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दुर्घटना के पीछे की वजहों को जानने के लिए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?