शो के दौरान हत्या का मामला : मृतक के पिता बोले- उनके बेटे के नाम पर राजनीति न की जाए
उन्होंने कहा कि आज उनके बेटे आदित्य ठाकुर के नाम पर राजनीति करने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे वह सहमत नहीं है।

पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान हत्या मामले में मृतक आदित्य ठाकुर के पिता ने वीडियो के जरिए अपील की है कि जो भी धरना प्रदर्शन यूनिवर्सिटी के बीच चल रहे हैं उन्हें समाप्त किया जाए और उनके बेटे के नाम पर राजनीति न की जाए।
वहीं उन्होंने इस मामले पर दुख भी जाहिर करते हुए कहा कि जब उनकी तरफ से किए गए प्रोटेस्ट को ज्वाइन करने के लिए कहा गया था तब यह लोग आगे नहीं आए लेकिन आज आदित्य ठाकुर के नाम पर राजनीति करने के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे वह सहमत नहीं है।
What's Your Reaction?






