PM कृषि योजना की उप-योजना को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
PM कृषि सिंचाई योजना की सब-स्कीम को केंद्र से मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) की उप-योजना कमांड क्षेत्र विकास और जल प्रबंधन (M-CADWM) के आधुनिकीकरण को 1,600 करोड़ रुपये के प्रारंभिक परिव्यय के साथ मंजूरी दी है। यह योजना 2025-26 की अवधि के लिए लागू होगी।
बता दें कि मौजूदा सिंचाई नेटवर्क का आधुनिकीकरण करके पानी की बर्बादी को कम करना और "प्रेशराइज्ड पाइप" के माध्यम से खेतों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करना।
इस योजना के तहत 78 पायलट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से, जिसमें 80,000 किसानों को शामिल किया जाएगा।
वहीं इस योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देकर जल दक्षता में सुधार और किसानों को "बैक-एंड" बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना है।
What's Your Reaction?






