विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी को गुजरात और दूसरे को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट के द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 2 करोड़ 22 लाख 70 हजार रुपए की ठगी मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट की टीम के द्वारा एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उससे पूछताछ के बाद अब इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही आरोपियों के पास से 3 लाख भी रिकवर किए गए हैं।
एंटी इमीग्रेशन फ्रॉड यूनिट के इंचार्ज तेजेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आरोपियों से तीन लाख रुपए भी रिकवर किया गया है।
गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक आरोपी को गुजरात और दूसरे को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?






