Tesla ने पेश की बिना स्टीयरिंग व्हील वाली 'साइबरकैब' रोबोटैक्सी

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने रोबोटैक्सी से पर्दा उठा दिया है। ये रोबोटैक्सी कोई छोटी-मोटी कार नहीं है बल्कि कंपनी का नया मॉडल है, जो कि बिना किसी ड्राइवर के ही क्रूज कर पाएगा।

Oct 11, 2024 - 14:24
 14
Tesla ने पेश की बिना स्टीयरिंग व्हील वाली 'साइबरकैब' रोबोटैक्सी
Advertisement
Advertisement

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने रोबोटैक्सी से पर्दा उठा दिया है। ये रोबोटैक्सी कोई छोटी-मोटी कार नहीं है बल्कि कंपनी का नया मॉडल है, जो कि बिना किसी ड्राइवर के ही क्रूज कर पाएगा। एलन मस्क ने अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा है कि उनकी रोबोटैक्सी के प्रोडक्शन वर्जन को साइबरकैब के नाम से जाना जाएगा। इसका डिज़ाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। जिसमें बटरफ्लाई के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाज़े और एक छोटा केबिन दिया गया है।  जिसमें केवल दो यात्रियों के बैठने की जगह दी गई है। 

इतनी होगी किमत 

एलन मस्क ने बताया कि अपकमिंग ऑटोनोमस 'साइबरकैब' 30,000 डॉलर से कम कीमत पर उपलब्ध होगी, जिसका प्रोडक्शन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। रोबोटैक्सी के संचालन की बात की जाए तो इसमें टेस्ला का ऑटो-ड्राइविंग सॉफ्टवेयर काम करेगा। जोकि कारों को चलाने के लिए कैमरे और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का उपयोग करता है। बता दें कि टेस्ला की तरफ से कार मालिकों को एक प्लेटफॉर्म राइड हेलिंग नेटवर्क दिया जाएगा, जिसमें वो ऑटोमैटिक कैब के रूप में पैसे कमा सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow