दिल्ली में आज बजेगा चुनावी शंखनाद! दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं
दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजने वाला है जिसको लेकर चुनाव आयोग आज दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसके साथ ही आज चुनाव की तारीख का भी एलान हो सकता है। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि एक ही चरण में 6 फरवरी को चुनाव हो सकता है और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है इसके अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं जिसके चलते 18 फरवरी से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी कराए जाने की संभावना है।
What's Your Reaction?